पीएम किसान में दिया नाम आधार से है अलग? तो अटक जाएगी 20वीं किस्त; जानें कैसे करें ठीक

पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त के लिए किसानों को अपना नाम, अकाउंट और आधार डिटेल्स चेक करनी चाहिए। अगर आधार से नाम मेल नहीं खाता है तो किस्त अटक सकती है। नाम सुधारने के लिए https://pmkisan.gov.in पर 'अपडेशन ऑफ सेल्फ रजिस्टर्ड फार्मर' में आधार नंबर और कैप्चा भरकर आधार कार्ड में जैसा नाम है वैसा भरकर सबमिट कर दें।

Load More