पीएम मोदी के आवास परिसर में माथे पर 'ज्योति चिह्न' वाली बछिया का हुआ जन्म

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उनके आवास परिसर में गाय ने माथे पर 'ज्योति चिह्न' वाली बछिया को जन्म दिया है। पीएम मोदी ने उसका नाम 'दीपज्योति' रखा है। वीडियो में वह उसे गोद में लेकर दुलारते दिखे और उन्होंने उसे मां दुर्गा की मूर्ति के पास ले जाकर माला भी पहनाई।

Load More