पीएम मोदी के पूर्व बॉडी गार्ड ने ठुकराया था 'बिग बॉस 18' का ऑफर, बताई वजह

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निजी बॉडी गार्ड रह चुके लकी बिष्ट ने बताया है कि उन्हें 'बिग बॉस 18' का प्रतिभागी बनने के लिए ऑफर किया गया था लेकिन उन्होंने ठुकरा दिया था। लकी ने बताया, "एक रॉ एजेंट के तौर पर हमारा जीवन रहस्यों से परिपूर्ण है...हमें अपनी पहचान/जीवन का खुलासा ना करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।"

Load More