पीएम मोदी को शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने लिखा पत्र, मुहर्रम जुलूसों को लेकर रखी मांगें
ऑल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है, इस पत्र में उन्होंने लिखा कि, मुहर्रम जुलूसों में सुरक्षा और बेहतर इंतजाम किए जाएं। मोहर्रम के जुलूसों को प्रदेश सरकार की तरफ से निर्धारित मार्गों द्वारा निकाला जाए। जुलूस जिस रास्ते से होते हुए जाएंगे उस रास्ते में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत की जाए।