पीएम मोदी ने जापान के पीएम को दीं चांदी की चॉपस्टिक व कीमती रत्न से बनीं कटोरियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा को चांदी की चॉपस्टिक और कीमती रत्न से बनीं रेमन कटोरियां उपहार में दी हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने शिगेरु इशिबा की पत्नी को कागज़ की लुगदी (पेपियर माचे) से बने डिब्बे में पश्मीना शॉल भेंट की। अधिकारियों के अनुसार, यह शॉल लद्दाख की चांगथांगी बकरी के महीन ऊन से बनी है।

Load More