पीएम मोदी ने बताया SCO का नया मतलब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चीन में एससीओ को S-सिक्‍योरिटी, C-कनेक्टिविटी और O-अपॉर्चुनिटी का मंच बताया है। उन्होंने कहा, "सुरक्षा, शांति व स्थिरता किसी भी देश के विकास का आधार है और इसमें आतंकवाद, अलगाववाद और उग्रवाद कड़ी चुनौतियां हैं...मज़बूत कनेक्टिविटी से केवल व्यापार नहीं बल्कि विकास के द्वार भी खुलते हैं...भारत की सोच इन्हीं 3 स्तंभों पर आधारित है।"

Load More