पाक उच्चायोग के अधिकारी से जुड़े 2 लोगों को जासूसी के आरोप में पंजाब पुलिस ने किया अरेस्ट
पंजाब पुलिस ने दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के अधिकारी से जुड़े दो लोगों को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों में से एक भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारी पाकिस्तानी हैंडलर को भेज रहा था। बकौल पुलिस, आरोपियों ने कबूल किया है कि वे पाकिस्तानी नेटवर्क का हिस्सा हैं और ऑनलाइन माध्यम से भुगतान भी लिया करते थे।