पाक एयरस्पेस बंद होने से एअर इंडिया को होगा $600 मिलियन का नुकसान, सरकार से मांगी मदद

'रॉयटर्स' के मुताबिक, पाकिस्तान द्वारा भारतीय एयरलाइनों के लिए अपना एयरस्पेस बंद करने के बाद एअर इंडिया को $600 मिलियन तक का अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ सकता है जिसको लेकर एअर इंडिया ने सरकार से आनुपातिक सब्सिडी मांगी है। कंपनी ने कहा है कि पाकिस्तानी एयरस्पेस के बंद होने से फ्लाइट ऑपरेट करने की लागत तेज़ी से बढ़ रही है।

Load More