पाक ऐंकर मोना का कथित न्यूड वीडियो लीक होने का किया गया दावा, उन्होंने जारी किया बयान

पाकिस्तानी ऐंकर मोना आलम का कथित न्यूड वीडियो सोशल मीडिया पर लीक होने का दावा किया गया है। मोना ने कथित वीडियो का स्क्रीनशॉट X पर शेयर कर लिखा, "हेटर्स इस महिला का वीडियो वायरल कर दावा कर रहे हैं कि यह मैं हूं। मेरा दामन बेदाग है और हेटर्स को खामियाजा भुगतना पड़ेगा।" उन्होंने पुलिस में शिकायत दी है।

Load More