पाक को लाइव लैब की तरह इस्तेमाल कर रहा चीन, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान की उसकी मदद: भारतीय सेना
डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (केपेबिलिटी डेवलपमेंट ऐंड सस्टेनेंस) लेफ्टिनेंट जनरल राहुल आर सिंह ने कहा है कि इसमें हैरानी वाली बात नहीं कि चीन ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान पाकिस्तान की मदद की। उन्होंने कहा, "पाकिस्तान जिन हथियारों का इस्तेमाल कर रहा है, उनमें से 81% चीन के हैं...चीन के लिए...पाकिस्तान हथियार टेस्ट करने का लाइव लैब जैसा है।"