भारत में बड़ी ट्रैवल कंपनियों ने बंद की तुर्किये की बुकिंग, पाक का साथ देने का है आरोप
'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान तुर्किये और अज़रबैजान के पाकिस्तान का समर्थन करने के बाद भारत में ईज़माईट्रिप, कॉक्स ऐंड किंग जैसी बड़ी ट्रैवल कंपनियों ने लोगों से इन देशों की गैर-ज़रूरी यात्रा ना करने की अपील की है। साथ ही तुर्किये के लिए नई बुकिंग रोक दी गई है। जीओ होमस्टे ने टर्किश एयरलाइंस के साथ पार्टनरशिप रद्द की है।