पाक का सपोर्ट करने पर तुर्किए को एक और झटका, Ajio-Myntra ने प्रोडक्ट बेचने किए बंद

भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के दौरान तुर्किए द्वारा पाकिस्तान का समर्थन किए जाने पर भारत में तुर्किए के बहिष्कार की मांग बढ़ रही है। इस बीच मिंत्रा और रिलायंस की Ajio ने पोर्टल पर तुर्किए के क्लोथिंग ब्रैंड बेचना बंद कर दिया। रिलायंस रिटेल के प्रवक्ता ने कहा, "हमने तुर्किए में अपना कार्यालय भी बंद कर दिया है।"

Load More