पाक को सबक सिखाने के लिए 2-3 दिन और चाहिए थे, वह घुटनों पर था: J&K के पूर्व डीजीपी

जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी एसपी वैद ने कहा है कि भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सैन्य अभियान के लिए 2-3 दिन और मिलने चाहिए थे क्योंकि पाकिस्तान पहले ही घुटनों पर था। उन्होंने कहा कि सरकार को देशहित में कई निर्णय लेने पड़ते हैं और देश अहंकार से नहीं दूरदृष्टि से चलता है। बकौल वैद, नेतृत्व ही तथ्य जानता है।

Load More