पाक के हवाई क्षेत्र बंद करने पर DGCA ने एयरलाइनों के लिए जारी की गाइडलाइन
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पाकिस्तान द्वारा अपने हवाई क्षेत्र को भारतीय एयरलाइंस के लिए बंद किए जाने के बाद भारतीय एयरलाइनों के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं। बकौल डीजीसीए, एयरलाइनों को यात्रियों को लंबे मार्ग और संभावित पड़ाव के बारे में स्पष्ट जानकारी देनी होगी। वहीं, यात्रियों की कनेक्टिंग फ्लाइट छूटने पर एयरलाइनों को प्रोटोकॉल स्थापित करना होगा।