पाक जासूस कासिम के बाद पकड़ा गया उसका भाई असीम, आर्मी स्टेशन की करता था रेकी

राजस्थान के डीग से कुछ दिनों पहले गिरफ्तार हुए पाकिस्तानी जासूस कासिम के बाद दिल्ली पुलिस ने उसके भाई असीम को हिरासत में लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, असीम ही आईएसआई के हैंडलर्स को खुफिया जानकारी पहुंचा रहा था और वह अलवर के आर्मी स्टेशन की रेकी करता था। असीम के फोन के डेटा की जांच की जा रही है।

Load More