पाक द्वारा LOC पर भारतीय सेना पोस्ट को नष्ट करने का किया गया दावा, सरकार ने बताया फर्ज़ी
सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो (पीआईबी) ने सोशल मीडिया पर वायरल उस पोस्ट को फर्ज़ी बताया है जिसमें दावा किया गया था कि पाकिस्तानी सेना ने एलओसी पर दो भारतीय सेना पोस्ट नष्ट कर दिए है। पीआईबी ने बताया कि वीडियो पुराना है और भारत से संबंधित नहीं है बल्कि यह 2024 में पाकिस्तान में हुई जातीय संघर्षों का है।