पाक ने मार्च की फर्ज़ी तस्वीर इस्तेमाल कर किया था आदमपुर एयरबेस पर 'हमले' का दावा

'टाइम्स नाउ' के अनुसार, पाकिस्तान ने जिस सैटेलाइट तस्वीर के आधार पर भारत के ऑपरेशन सिंदूर के दौरान आदमपुर एयरबेस पर सुखोई-30एमकेआई लड़ाकू विमान को 'मारने' का दावा किया था वह तस्वीर विश्लेषण में फर्ज़ी पाई गई है। यह सैटेलाइट तस्वीर मार्च-2025 की है जिसमें एक मिग-29 के नियमित रखरखाव को दिखाया गया था। इसे पाकिस्तान ने एडिट किया था।

Load More