पाक ने स्वीकार की हार, भारत से किया सीज़फायर का अनुरोध: ऑस्ट्रियाई वायु युद्ध विश्लेषक
भारत-पाकिस्तान में हुए सैन्य संघर्ष को लेकर ऑस्ट्रियाई सैन्य इतिहासकार और वायु युद्ध विश्लेषक टॉम कूपर ने 'टाइम्स नाउ' से कहा है, "पाकिस्तान ने अपनी हार स्वीकार की है, उसने स्वीकार किया कि वह आगे और नहीं बढ़ सकता...उसने भारत से रुकने का अनुरोध किया।" उन्होंने कहा, "पाकिस्तानी हवाई सुरक्षा विफल हो गई है...अंततः उसे सीज़फायर का आह्वान करना पड़ा।"