पाक पर भारतीय हवाई हमले के बाद देशभर में 25 हवाईअड्डे बंद, 200 से अधिक उड़ानें रद्द
भारतीय सशस्त्र बलों के 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद उत्तरी और पश्चिमी भारत में 200 से अधिक उड़ानें रद्द और 25 हवाईअड्डे अस्थाई रूप से बंद कर दिए गए हैं। बंद किए गए हवाईअड्डों में श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर आदि शामिल हैं। इस दौरान इंडिगो ने सबसे ज़्यादा 165 उड़ानें रद्द की हैं।