पाक में प्रदर्शनकारियों ने बेनज़ीर भुट्टो की बेटी के काफिले पर लाठी-डंडों से किया हमला
सिंध (पाकिस्तान) में पूर्व प्रधानमंत्री बेनज़ीर भुट्टो की बेटी और नैशनल असेंबली की सदस्य असिफा भुट्टो ज़रदारी के काफिले पर प्रदर्शनकारियों ने लाठी-डंडों से हमला किया है। हालांकि, सुरक्षाबलों ने तुरंत भुट्टो के वाहन को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया और इसमें कोई हताहत नहीं हुई है। बकौल रिपोर्ट्स, प्रदर्शनकारी नहर परियोजना और कॉर्पोरेट फार्मिंग का विरोध कर रहे थे।