पाक में स्वात नदी में बाढ़ आने से एक परिवार के 18 सदस्यों समेत कई लोग डूबे, 7 की हुई मौत
खैबर पख्तूनख्वा (पाकिस्तान) की स्वात नदी में शुक्रवार को अचानक बाढ़ आने से एक परिवार के 18 सदस्यों समेत पर्यटकों का एक समूह बह गया जिसमें 7-लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई अन्य लोग अब भी लापता हैं। ये सभी पिकनिक मनाने गए थे और जब वे नदी किनारे नाश्ता कर रहे थे तभी पानी का स्तर बढ़ गया।