पाकिस्तानी क्रिटिक ने उड़ाया था इब्राहिम अली खान का मज़ाक, रूमर्ड GF पलक तिवारी ने दिया रिऐक्शन

पाकिस्तानी क्रिटिक तैमूर इकबाल ने 'नादानियां' फिल्म की रिलीज़ के बाद ऐक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की ऐक्टिंग और लुक्स का मज़ाक उड़ाया था जिसपर इब्राहिम की रूमर्ड गर्लफ्रेंड पलक तिवारी ने प्रतिक्रिया दी है। पलक ने एक पॉडकास्ट में कहा, "एक चीज़ जो सेलिब्रिटी से भी ज्‍़यादा बिकती है वो है सेलिब्रिटी को कोसना।"

Load More