पाकिस्तानी गोलाबारी में जान गंवाने वाले भारत के मासूम बच्चों की तस्वीर आई सामने

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने पुंछ के पास पाकिस्तानी गोलाबारी में जान गंवाने वाले दो मासूम बच्चों (ज़ोया और ज़ियान) की तस्वीर शेयर की है। उन्होंने लिखा, "पाकिस्तान की यह नापाक हरकत मानवता के हर उसूल और मानवीय सभ्यता की हर सीमा का उल्लंघन है...पाकिस्तान याद रखे- भारत न तो इस तरह की कायराना हरकतें भूलता है...न माफ करता है।"

Load More