पाकिस्तानी डिज़ाइनर ने शाहरुख खान व दिलजीत को लेकर लिखा- 'हमारे स्टार्स'; हुईं ट्रोल

भारत व पाकिस्तान में तनाव के बीच पाकिस्तानी डिज़ाइनर ज़ारा शाहज़हां ने अभिनेता शाहरुख खान व दिलजीत दोसांझ को लेकर इंस्टाग्राम पर 'हमारे स्टार्स' लिखकर पोस्ट किया जिसके बाद वह ट्रोल हो गईं। एक शख्स ने इस पर लिखा, "हमारे स्टार्स, मुझे यह हज़म नहीं हो रहा।" वहीं, एक अन्य ने लिखा, "कितना ऑब्सेशन है बॉलीवुड से?"

Load More