पाकिस्तानी डिज़ाइनर पर भड़की पाक की अवाम, कहा- 'भारत क्यों नहीं चले जाते?'
पाकिस्तानी फैशन डिज़ाइनर दीपक पेरवानी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भारत की तारीफ करते हुए कहा, "भारत बेहतर है, खुशी है वहां पर...औरतें सड़कों पर चलतीं हैं, साइकिल चलाती हैं, मोटरसाइकिल चलातीं हैं...हम (पाकिस्तान) क्या कर रहे हैं?" इस बयान के वायरल होने के बाद पाकिस्तानी अवाम भड़क गई और कहने लगी कि 'भारत क्यों नहीं चले जाते?'