पाकिस्तानी प्रवासी ने डैनिश शख्स से कहा, 'तुम्हारा सफाया हो जाएगा'; मस्क ने दी प्रतिक्रिया

एक पाकिस्तानी प्रवासी का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है जिसमें वह एक डैनिश शख्स से बोल रहा है, "हमारे 5 बच्चे हैं जबकि तुम्हारे 1 या 2 हैं…तुम्हारा जल्द ही सफाया हो जाएगा।" इस पर प्रतिक्रिया देते हुए दुनिया के सबसे अमीर शख्स व टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा, "उसका (पाकिस्तानी प्रवासी) गणित सही है।"

Load More