पाकिस्तानी मूल की शबाना महमूद बनीं ब्रिटेन की नई 'गृह मंत्री'

ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने अपनी कैबिनेट में बदलाव करते हुए पाकिस्तानी मूल की सांसद शबाना महमूद को नया गृह सचिव (होम सेक्रेटरी) नियुक्त किया है। शबाना ब्रिटेन सरकार की सबसे वरिष्ठ मुस्लिम महिला नेता हैं। यह बदलाव उप-प्रधानमंत्री एंजेला रेयनर के इस्तीफे के बाद हुआ, जिन पर एक अपार्टमेंट खरीदते समय स्टांप ड्यूटी कम चुकाने का आरोप था।

Load More