पाकिस्तानी यूज़र के अनफॉलो करने पर भुवन बाम के जवाब ने जीता भारतीय फैंस का दिल
कंटेंट क्रिएटर व ऐक्टर भुवन बाम के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर एक पाकिस्तानी यूज़र ने कमेंट किया है, "सॉरी भुवन भैया, आपको अनफॉलो कर रहा हूं।" इस पर भुवन बाम ने लिखा है, "अगर मेरे देश के साथ खड़े होने का मतलब फॉलोअर्स खोना है...तो ऐसा ही ठीक है।" इसे लेकर कई यूज़र्स ने भुवन बाम की तारीफ की है।