पाकिस्तानी सेना ने अफगानिस्तान बॉर्डर के पास 47 आतंकवादियों को मार गिराया
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को बताया कि पिछले दो दिनों में अफगानिस्तान सीमा के पास बलूचिस्तान प्रांत में सुरक्षा बलों ने कम-से-कम 47 आतंकवादियों को मार गिराया है। आईएसपीआर के मुताबिक, 7-8 अगस्त की रात 33 आतंकवादियों जबकि 8-9 अगस्त की रात 14 आतंकवादियों को मार गिराया गया। आतंकवादियों के पास से हथियार, गोला-बारूद और विस्फोटक भी बरामद किए गए।