पाकिस्तानी हैंडल्स के 'भारत ने अपने 4 वायुसेना पायलट खोए' दावे को PIB ने बताया फर्ज़ी
सोशल मीडिया पर कुछ पाकिस्तानी हैंडल्स दावा कर रहे हैं कि 'भारत ने अपने 4 वायुसेना पायलट खो दिए जिनमें से 3 राफेल फाइटर जेट से जुड़े थे'। इस दावे को भारत सरकार की एजेंसी पीआईबी फैक्ट चेक ने फर्ज़ी बताते हुए कहा, "ऐसे दावों पर विश्वास करने या उन्हें शेयर करने से पहले आधिकारिक स्रोतों से पुष्टि कर लें।"