पाकिस्तान का इंच-इंच भारत की पहुंच में था: अफगानिस्तान के पूर्व उप-राष्ट्रपति

भारत और पाकिस्तान के बीच सीज़फायर के बाद पूर्व अफगान उप-राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह ने कहा है, "पाकिस्तान का इंच-इंच भारत की पहुंच में था...मुझे हमेशा लगता था कि नूर खान एयरबेस पाकिस्तान का सबसे सुरक्षित बेस है (लेकिन) ऐसा नहीं है।" उन्होंने कहा, "लोकतांत्रिक समाज में सीक्रेट रखना लगभग असंभव होता है…लेकिन भारत से बहुत कम जानकारी लीक होती है।"

Load More