पाकिस्तान के पास है कितना तेल भंडार और कितनी है रोज़ाना की खपत?

Worldometer के डेटा के मुताबिक, पाकिस्तान के पास 2016 तक 35.35 करोड़ बैरल तेल का भंडार था और इस लिहाज़ से दुनिया में उसकी रैंकिंग 52 थी। पाकिस्तान की रोज़ाना की तेल खपत 5,56,000 बैरल्स/दिन है जबकि इसका प्रोडक्शन 88,262 बैरल्स/दिन है। अगर पाकिस्तान तेल का आयात ना करे तो पाकिस्तान के पास तकरीबन 2-साल तक ही तेल आपूर्ति रहेगी।

Load More