पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में यूपी के शख्स को ATS ने किया गिरफ्तार
मुरादाबाद (उत्तर प्रदेश) से यूपी एटीएस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में शहज़ाद नामक शख्स को गिरफ्तार किया है। प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शहज़ाद कई सालों से चोरी-छिपे भारत-पाकिस्तान के बीच कॉस्मेटिक्स, कपड़े, मसाले और अन्य सामान अवैध रूप से सीमा पार ले जाता था व इसकी आड़ में जासूसी भी कर रहा था।