पाकिस्तान जहां खड़ा होता है वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है: राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है, "पाकिस्तान मांगते-मांगते…ऐसी हालत में आ गया है कि उसके बारे में यह भी कहा जा सकता है...वह जहां खड़ा होता है...वहीं से मांगने वालों की लाइन शुरू होती है।" उन्होंने कहा, "दूसरी तरफ…आज भारत उन देशों की श्रेणी में आता है...जो आईएमएफ को फंड देता है...ताकि वह गरीब देशों को कर्ज़ दे सके।"