पाकिस्तान द्वारा LoC पर राफेल विमान मार गिराने के दावों का भारत ने किया खंडन
भारत सरकार के फैक्ट चेक हैंडल ने पाकिस्तान द्वारा जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में एलओसी पर भारतीय राफेल विमान मार गिराने के दावों का खंडन किया है। बकौल @PIBFactCheck, कई प्रो-पाकिस्तान सोशल मीडिया हैंडल्स यह झूठा दावा कर रहे हैं जबकि संबंधित वीडियो जून 2024 में महाराष्ट्र में सुखोई-30 एमकेआई फाइटर जेट के क्रैश होने का है।