पाकिस्तान ने 26/11 हमले के साज़िशकर्ता को मृत घोषित कर दिया था, बाद में वह ज़िंदा मिला: सरकार
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद बुधवार को कहा कि पाकिस्तान 'आतंकवादियों के लिए पनाहगाह' है और उन्हें वहां संरक्षण प्राप्त है। उन्होंने कहा, "अंतरराष्ट्रीय दबाव के जवाब में पाकिस्तान ने 26/11 आतंकी हमले के साज़िशकर्ता साजिद मीर को मृत घोषित कर दिया था लेकिन बाद में वह ज़िंदा मिला। यह उसकी हरकतों का ज्वलंत उदाहरण है।"