पाकिस्तान ने पुंछ में स्कूल के पास दागा गोला, 2 छात्रों की हुई मौत: विदेश सचिव

विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने शुक्रवार को बताया कि 7 मई की सुबह पाकिस्तान की ओर से दागा गया एक गोला जम्मू-कश्मीर के पुंछ में क्राइस्ट स्कूल के ठीक पीछे गिरा। इसकी चपेट में आने से 2 छात्रों की मौत हो गई जबकि उनके माता-पिता घायल हो गए। बकौल मिसरी, स्कूल बंद था वरना और अधिक नुकसान हो सकता था।

Load More