पाकिस्तान ने सुसाइड कार बम अटैक के लिए भारत को ठहराया ज़िम्मेदार; सरकार ने कहा- खारिज करते हैं

भारत ने पाकिस्तानी सेना के दावे 'सुसाइड कार बम अटैक के पीछे भारत का हाथ है' को खारिज किया है। सरकार ने कहा, "हमने देखा कि पाकिस्तानी सेना ने 28 जून को हुए हमले के लिए भारत को ज़िम्मेदार ठहराया है...हम अवमानना योग्य इस बयान को पूरी तरह से...खारिज करते हैं।" हमले में 13 पाकिस्तानी सैनिकों की मौत हुई थी।

Load More