पाकिस्तान पहली बार अमेरिका से खरीदेगा कच्चा तेल, अक्टूबर में पहुंचेगी पहली खेप
पाकिस्तान की तेल रिफाइनरी सिनर्जीको ने अमेरिका से 1 मिलियन बैरल कच्चा तेल खरीदा है जो अक्टूबर में कराची पहुंचेगा। पाकिस्तान पहली बार अमेरिका से कच्चा तेल खरीद रहा है। सिनर्जीको के वाइस चेयरमैन उसामा कुरैशी ने कहा है, "यह 'टेस्ट' शिपमेंट है, अगर फायदेमंद रहता है तो पाकिस्तान हर माह अमेरिका से एक तेल का जहाज़ मंगा सकता है।"