पाकिस्तान में 'बम' से खेल रहे थे बच्चे तभी हो गया विस्फोट; 5 की हुई मौत
खैबर पख्तूनख्वा (पाकिस्तान) में कुछ बच्चों द्वारा एक पुरानी मोर्टार शेल (एक तरह का बम) के साथ खेलने के दौरान उसमें विस्फोट हो गया। हादसे में 5 बच्चों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए हैं। बच्चों को पहाड़ी में यह शेल मिला था जो फटा नहीं था और वे उसे अपने गांव ले आए थे।