पाकिस्तान में आईफोन 17, आईफोन एयर, आईफोन प्रो और आईफोन मैक्स की कीमत कितनी होगी?
रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान में आईफोन 17 प्रो की कीमत 3,12,142-3,40,544 पाकिस्तानी रुपए तक हो सकती है। बकौल रिपोर्ट्स, पाकिस्तान में आईफोन 17 की कीमत 2,26,935-2,83,739 पाकिस्तानी रुपए और आईफोन 17 प्रो मैक्स की कीमत 3,40,550-5,67,750 पाकिस्तानी रुपए हो सकती है। आईफोन एयर की कीमत 2,83,739-3,97,350 पाकिस्तानी रुपए हो सकती है। टैक्स लगने के बाद दाम और बढ़ सकते हैं।