पाकिस्तान में आज़ादी का जश्न मनाने के दौरान हुई फायरिंग, 3 की मौत व 64 लोग घायल
कराची (पाकिस्तान) में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान अंधाधुंध हवाई फायरिंग की गई जिसमें 8 साल की बच्ची समेत 3 लोगों की मौत हो गई है। पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, शहरभर में हुई इन घटनाओं में कम-से-कम 64 लोग गोली लगने से घायल हुए हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया कि घटना में शामिल लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।