पाकिस्तान में कुछ भी भारतीय सेना की पहुंच से दूर नहीं: J&K के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उप-राज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को कहा कि पाकिस्तान में ऐसा कुछ भी नहीं है जो भारतीय सेना की पहुंच से दूर हो। उन्होंने कहा, "पूरी दुनिया ने भारतीय सेना की बहादुरी देखी है। इसके बाद पाकिस्तान ने दुनिया में गुहार लगानी शुरू कर दी। मुझे लगता है कि उन्हें दिए गए जवाब से सबक मिला होगा।"