पाकिस्तान में पहले डेटिंग रिऐलिटी शो पर विवाद, लोगों ने की बैन करने की मांग

पाकिस्तान के पहले डेटिंग रिऐलिटी शो 'लाजवाल इश्क' को लेकर विवाद शुरू हो गया है जो 29 सितंबर से शुरू होगा और इसे आयशा उमर होस्ट कर रही हैं। कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे बहुत वेस्टर्न कॉन्सेप्ट बताकर बैन करने की मांग की। इस शो में 4 लड़के और 4 लड़कियां एक विला में एकसाथ रहकर एक-दूसरे को समझेंगे।

Load More