पाकिस्तान में बीते कुछ वर्षों में भारत के कौन-कौनसे दुश्मनों की हत्या हुई है?
पाकिस्तान में बीते कुछ वर्षों में भारत के कई दुश्मनों की लगभग एक पैटर्न में हत्या हुई है। इनमें लश्कर आतंकी फैसल नदीम उर्फ अबु कताल, लश्कर-ए-तैयबा की राजनीतिक शाखा का चीफ मौलाना काशिफ अली, आईएसआई का अंडरकवर एजेंट मुफ्ती शाह मीर, आतंकी मसूद अज़हर का करीबी रहीम उल्लाह तारिक, लश्कर आतंकी अकरम गाज़ी, ख्वाजा शाहिद, जियाउर रहमान शामिल हैं।