पाकिस्तान से तनाव के बीच स्वर्ण मंदिर परिसर में एयर डिफेंस गन की तैनाती नहीं हुई थी: सेना
भारतीय सेना ने बताया है कि यह स्पष्ट किया जाता है कि अमृतसर (पंजाब) में स्वर्ण मंदिर परिसर में कोई एयर डिफेंस गन या एयर डिफेंस रिसोर्सेज़ की तैनाती नहीं की गई थी। इससे पहले स्वर्ण मंदिर के मुख्य ग्रंथी और शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमिटी (एसजीपीसी) ने भी स्वर्ण मंदिर में एयर डिफेंस गन वाली खबरों को झूठ बताया था।