पंकज त्रिपाठी को अपना 'क्रश' बताती है यह सांसद, मिलने और बात करने की कर चुकी है कोशिश

टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने बताया है कि वह अभिनेता पंकज त्रिपाठी की फैन हैं और वह उनके क्रश हैं। उन्होंने कहा, "पंकज को खत लिखकर कॉफी पर मिलने की बात कही थी...अभिनेता-सांसद रवि किशन को पंकज से मिलवाने को कहा था...उन्होंने फोन किया तो मैं पंकज की आवाज़ सुनकर इतना शर्मा गई कि ठीक से बात नहीं कर पाई।"

Load More