पंजाब के फिरोज़पुर में मकान पर गिरा पाकिस्तानी ड्रोन, एक परिवार के 3 लोग झुलसे
शुक्रवार को पाकिस्तान का एक ड्रोन पंजाब के फिरोज़पुर में रिहायशी इलाके में एक मकान पर गिर गया जिसमें एक परिवार के 3 लोग झुलस गए। गंभीर रूप से घायल हुए लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। गौरतलब है कि शुक्रवार को पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर और पंजाब के कई इलाकों में ड्रोन हमले किए हैं।