पंजाब में 'आप' MLA अनमोल गगन ने दिया इस्तीफा, राजनीति छोड़ने का किया फैसला
पंजाब की खरड़ विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अनमोल गगन मान ने शनिवार को विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है, "मेरा दिल भारी है, लेकिन मैंने राजनीति छोड़ने का फैसला कर लिया है। मेरा इस्तीफा स्वीकार किया जाए। मेरी शुभकामनाएं पार्टी के साथ हैं।" मान वर्ष 2020 में 'आप' से जुड़ी थीं।