पंजाब में आइसक्रीम में निकली मरी हुई छिपकली

लुधियाना (पंजाब) के ग्यासपुरा में आइसक्रीम में मरी हुई छिपकली निकलने का मामला सामने आया है। 'एबीपी न्यूज़' ने इससे जुड़ा वीडियो शेयर कर बताया कि एक बच्चे ने रेहड़ी वाले से कुल्फी खरीदी थी और खाते वक्त उसे छिपकली नज़र आई। हाल ही में गुजरात में आइसक्रीम के कोन में छिपकली की पूंछ निकलने का मामला सामने आया था।

Load More